हार की कहानियां

एक दोस्त से Ludo  में दो बार हारा और almost  एक बार जीतते जीतते हार गया। शायद यह बहुत छोटी सी बात है, फिर ये ख़्याल आया कि Problem ये है कि हमें हमेशा जीतने के बारे में बताया गया है।कभी ये नहीं सिखाया गया कि Actually हारना ज्यादा Important होता है। हमारी सोची हुई चीज़ न होना, टूटना, नुकसान, हमें हमेशा Success  की Stories  बताई जाती है। Failures के बारे में कोई बात हीं नहीं करता। मुझे लगता है कि अगर हमारे Parents  हमें अपने Failures के बारे में बताएंगे तो हमें ज्यादा हिम्मत मिलेगी, हमें हमारे Failures के साथ Deal करने की। अगर वो हमें ये बताएं कि उनका कहाँ नुकसान हुआ है, वो कब टूटे थे, जिसमें से उन्होंने अपने आप को फिर से खड़ा किया। क्योंकि फिर शायद हम अपनें नुकसान को उस नजरिए से देखना शुरू कर देंगे। जरूरी नहीं है कि वो हमारे Heroes बनें रहें, हमें सिर्फ Achievements  के बारे में बताएं। उनका हमें उनके नुकसान के बारे में बताना , कि वो कहां हार गए थे, ये हमें बहुत हिम्मत दे सकता है। क्योंकि उस नुकसान के बावजूद उन्होंने एक अच्छी , कामयाब ज़िन्दगी बनाई, जो उन्होंने हमें दी।
 काश, हमें बचपन से सिर्फ जीत के लिए Program  न किया जाए, Awards, Achievement, Medals, हमें ये भी बताया जाए कि नुकसान भी होता है, हारना भी जरूरी होता है। तो शायद जब हम काम और रिश्तों में Fail हों, तो उनसे अच्छी तरह से  Deal कर पाएं। Mentally इतने  Strong  हों कि  Accept करें Losses Of Dreams, People, Everything, और इसलिए नुकसान और हारने की कहानियाँ ज्यादा जरूरी हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

Battles Behind Every Smile

Freedom In Love

Cost of Experience