परीज़ाद
उर्दू का एक
शब्द है - परीज़ाद, इसका मतलब होता है परियों की संतान, यानी - बहुत खूबसूरत। अक्सर मुहब्बत को परिजादों
का हक़ माना जाता है, जहां सब कुछ खूबसूरत होता है। खूबसूरत हुस्न, खूबसूरत चेहरे, खूबसूरत शामें, परियों की कहानियों जैसा बे-इंतहा खूबसूरत इश्क़।
पर एक आम सा दिखने वाला मैं, क्या मुझे कोई हक़ नहीं मुहब्बत का ? क्या इन परियों की कहानियों में मेरा कोई भी किरदार नहीं ? क्या मेरे लिए किसी भी दिल में सच में कोई प्यार नहीं ?
अगर मुहब्बत सच है तो ये भी सच है, कि चेहरों से आगे भी कई जज़्बात होते हैं। गौर से देखो जरा, बस चेहरे ही नहीं, कुछ दिल भी परीज़ाद होते हैं।
Comments
Post a Comment