क्या चाहता हूँ...

न ख्वाब न ख्याल,
न उल-जलूल सवाल,
न दिल में कड़वाहट,
न मन में उबाल,
जिंदगी जीनी हैं अब हमें,
बस इसी हाल... खुशहाल, 
चलूँ हर वो डगर, दबा के डर
उम्मीदों पर,
की रास्ते हो न हो मंजिल की ओर,
पर सुहाना हो सफर,
लड़खड़ाऊं भी कभी, 
तो ख़ुद को लूँ संभाल,
जिंदगी जीनी हैं अब हमें, 
बस इसी हाल खुशहाल...

Comments

Popular posts from this blog

Battles Behind Every Smile

Freedom In Love

Cost of Experience