इश्क़, जो सिर्फ मेरा था.

 

हर किसी के दिल में एक ख्वाहिश होती है , कोई ऐसा हो, जो उसे टूट कर चाहे। बिना शर्त, बिना किसी स्वार्थ के। एक ऐसा इंसान, जो हर सुबह आपकी आवाज़ सुनकर दिन की शुरुआत करना चाहे, और हर रात आपकी मुस्कान के साथ दिन खत्म। जो आपकी खामोशी को भी समझे, जो आपकी अधूरी बातों को भी पूरा कर दे। मेरे दिल में भी यही ख्वाहिश थी। मैं चाहता था कि कोई हो, जो मुझे वैसे ही प्यार करे जैसे मैं करना चाहता हूं , सच्चा, बेपनाह, और बेवजह। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मैंने किसी को चाहा। पूरी सच्चाई से, पूरी नर्मी से, पूरी उम्मीदों के साथ। मैंने उसकी छोटी-छोटी बातें याद रखीं उसका पसंदीदा रंग, उसकी हंसी का अंदाज, उसका गुस्सा, उसकी आदतें, सब कुछ। मैंने उसकी खामोशियों में उसकी बातें ढूंढ़ीं। मैं उसके दुखों का हिस्सा बनना चाहता था, उसका सुकून बनना चाहता था।

मैंने उससे वो मोहब्बत की, जो मैं चाहता था कि कोई मुझसे करे।

जब वो उदास होती, मैं चाहता था कि वो मुझसे कहे। लेकिन उसने किसी और से कहा। जब उसे किसी की ज़रूरत होती, मैं हमेशा हाज़िर था, लेकिन उसकी नज़र मुझे कभी तलाश नहीं पाई। मैंने उसे तहे दिल से अपनाया, लेकिन उसके दिल में मैं कभी बस नहीं पाया। कभी-कभी, हम जिससे सबसे ज़्यादा प्यार करते हैं, वही हमें सबसे अनजाना बना देता है। मैंने उसका इंतज़ार किया, महीनों तक, बरसों तक। मैं हर बार यही सोचता रहा कि शायद एक दिन वो समझेगी, शायद एक दिन मेरी मोहब्बत उसकी आंखों में भी उतर आएगी। लेकिन वो दिन कभी नहीं आया।

वो आगे बढ़ गई, और मैं वहीं खड़ा रह गया, उसी जगह जहां मैंने उसे पहली बार देखा था।

पर अब जब पीछे मुड़कर देखता हूं, तो दर्द के साथ एक सुकून भी मिलता है, कि मैंने किसी को सच्चा प्यार किया। बिना किसी शर्त के। बिना किसी बदले की उम्मीद के। और यही सबसे बड़ा सच है, मोहब्बत का मतलब सिर्फ पा लेना नहीं होता। कभी-कभी, मोहब्बत का मतलब होता है बस निभाना, भले ही दूसरा शख्स उसे महसूस ना कर पाए। अब मैं किसी से वो मोहब्बत नहीं मांगता, क्योंकि मैंने जो दिया था, वही सबसे खूबसूरत था। मैंने उससे वो मोहब्बत की, जो मैं चाहता था कि कोई मुझसे करे, और यही मेरी मोहब्बत की सबसे सच्ची पहचान है।

कभी अगर वो लौटे भी, तो शायद मैं अब पहले जैसा रहूं। क्योंकि अब मैं जानता हूं, कि सबसे पहले खुद से मोहब्बत करना ज़रूरी है। अब मैं खुद को वैसे ही चाहता हूं, जैसे कभी उसे चाहा था।


Comments

Popular posts from this blog

Battles Behind Every Smile

Freedom In Love

Cost of Experience