लॉक डाउन में आदमी

बिखरता, टूटता आदमी देखा है कभी ?

वही, एफबी पर दोस्तों की लिस्ट देखता,
रोज अपना हाल उम्मीद से पोस्ट करता,
फिर, शेयर लाइक और व्यूज गिनता।

अंदर से तड़पता आदमी देखा है कभी ?

वही, छज्जे पर बार बार आकर झांकता,
टीवी ऑन कर चैनल बदल ख़बरें देखता,
चेहरे पर कोई भाव लाए बिना बुदबुदाता।

तिल तिल खोखला होता आदमी देखा है कभी ?

घर में सब हैं पर पानी मांगने से हिचकता,
खाली जेब हैं पर सब्जियों के रेट पूछता,
आम नहीं खा सका पर गुठलियां गिनता।

खुद से बात करता आदमी देखा है कभी ?

नीले आसमान और ताजा हवा से बचता,
चांदनी में ठिठुरता और सूरज से जलता,
अपनी परछाई से जरा बच के निकलता।

हां, लॉकडाउन में मैंने देखा है ऐसा इंसान,
बिखरा,खोखला, मुंह छिपाता बेबस आदमी,
उसका नाम पता है मुझसे मिलता जुलता।

Comments

Popular posts from this blog

Battles Behind Every Smile

Freedom In Love

Cost of Experience