Posts

Showing posts from September, 2020

वक़्त की धार

मैंने हर रोज ज़माने को रंग बदलते देखा है, उम्र के साथ ज़िन्दगी को ढंग बदलते देखा है, वो जो चलते थे तो शेर के चलने का होता था गुमां, उनको भी पांव उठाने के लिए सहारे को तरसते देखा है, जिनकी नजरों की चमक को देख सहम जाते थे लोग, उन्हीं नज़रों को बरसात की तरह रोते देखा है, जिनके हाथों के जरा से इशारे से टूट जाते थे पत्थर, उन्हीं हाथों को पत्थर की तरह थर थर कांपते देखा है, जिनकी आवाज़ से बिजली के कड़कने का होता था भ्रम, उनकी होठों पर भी जबरन चुप्पी का ताला लगा देखा है, ये जवानी, ये ताकत, ये दौलत, सब कुदरत की इनायत हैं, इनके रहते हुए भी इंसान को बेज़ान हुए देखा है, अपने आज पर इतना न इतराना यारों, वक़्त की धार में अच्छे अच्छों को मजबूर हुए देखा है।

छत

छत कुछ लोग न हमारी ज़िंदगी में छत की तरह होते हैं। ये दुनिया से हमें महफ़ूज रखते हैं, कि हमें कुछ हो नहीं, हम टूट न जाएं। जाने अनजाने में हीं सही लेकिन आसपास जैसे कोई दीवार बना देते हैं, कि हम पर कोई खतरा न आए, ये हमें संभाल कर रखते हैं। लाड़ प्यार से ज्यादा हम से खफ़ा रहते हैं, क्योंकि ये हर वक़्त हमें बेहतर बनाना चाहते हैं। हर लम्हें की चुनौती के लिए तैयार रखना चाहते हैं। हम सब मानें या नहीं , ऐसे लोग बहुत हीं कम मिलते हैं। अगर ऐसा कोई छत हमारे पास है तो उसे संभाल कर रखना हमारी जिम्मेदारी है। वो क्या है कि एक छत की कीमत वही जान सकता है , जिसने रिश्तों की धूप और बारिश को महसूस किया है।

Girls, Make First Move

As men, we are used to the burden of making the first move. It is never fully comfortable for us, but we do, and I think we get better at it over the time. Some of you out there have done this, and others have only hoped inside that the hunk of a man you noticed would come up to you, he failed to do so. There could be many reasons why you lack the initiative and ambition. Or may you stick to the old fashioned route, or are scared of rejection, or you simply don’t know how to approach a man. Welcome to the men’s world, we too hate rejection and embarrassment, and some of us like me have no clue how to approach women. One thing I can tell you that we men do not mind a women approaching us. For us those women stands out, and we can determine a few things about her. Her bold, no-holds-barred approach tells us that she is confident, spontaneous, brave, outgoing, to the point and thinks outside the box. All these attractive qualities makes you appear Humble and Real. I think you should never...

Dear Girls

Dear Girls, You don’t need a guy who treats you like shit. You don’t deserve a guy who keeps you up at night just because you’re waiting for them to respond to your text. You don’t need to stay up waiting for him to call. You shouldn’t have to second guess him when he’s with other people, other girls. If you love him, then you need to trust him. That is must. You can’t love someone, and not trust them. What you do deserve is a guy who treats you like you have never been treated before. You deserve a guy who will be the one that stays awake at night thinking about you, and how perfect you are. You deserve to have that happily ever after. Every girl that’s been hurt before deserves that. I tell you, don’t regret the things you have done or the things you have chosen not to do. Smile, because you never know who is falling in love with it. Let go of what you can’t change; love deeply and forgive quickly. Many people will walk in and out of your life, let them go – if they were import...

हार की कहानियां

एक दोस्त से Ludo  में दो बार हारा और almost  एक बार जीतते जीतते हार गया। शायद यह बहुत छोटी सी बात है, फिर ये ख़्याल आया कि Problem ये है कि हमें हमेशा जीतने के बारे में बताया गया है।कभी ये नहीं सिखाया गया कि Actually हारना ज्यादा Important होता है। हमारी सोची हुई चीज़ न होना, टूटना, नुकसान, हमें हमेशा Success  की Stories  बताई जाती है। Failures के बारे में कोई बात हीं नहीं करता। मुझे लगता है कि अगर हमारे Parents  हमें अपने Failures के बारे में बताएंगे तो हमें ज्यादा हिम्मत मिलेगी, हमें हमारे Failures के साथ Deal करने की। अगर वो हमें ये बताएं कि उनका कहाँ नुकसान हुआ है, वो कब टूटे थे, जिसमें से उन्होंने अपने आप को फिर से खड़ा किया। क्योंकि फिर शायद हम अपनें नुकसान को उस नजरिए से देखना शुरू कर देंगे। जरूरी नहीं है कि वो हमारे Heroes बनें रहें, हमें सिर्फ Achievements  के बारे में बताएं। उनका हमें उनके नुकसान के बारे में बताना , कि वो कहां हार गए थे, ये हमें बहुत हिम्मत दे सकता है। क्योंकि उस नुकसान के बावजूद उन्होंने एक अच्छी , कामयाब ज़िन्दगी बनाई, जो उन्होंने ह...